उत्तर प्रदेश/प्रयाग राज :-महाकुंभ मेला क्षेत्र अंतर्गत गीता प्रेस के टेंट में आग लगने के बाद धमाके के साथ फटने लगा सिलेंडर। - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, January 21, 2025

उत्तर प्रदेश/प्रयाग राज :-महाकुंभ मेला क्षेत्र अंतर्गत गीता प्रेस के टेंट में आग लगने के बाद धमाके के साथ फटने लगा सिलेंडर।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार

                       महाकुंभ मेला क्षेत्र के गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई. हालांकि आग से किसी तरह की जान मान की क्षति नहीं हुई है।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में आज अचानक आग लग गई आग लगने से मेला क्षेत्र में शुरुआती अफरा-तफरी मची लेकिन पुख्ता इंतजामों के चलते आग को फैलने से रोक लिया गया और करीब 15 से 20 मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। बताया जाता है कि गीता प्रेस गोरखपुर के टेंट के पास रखे सिलेंडर में ब्लास्ट के चलते यह आग तेजी से फैली.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का किया मुआयना
मेला क्षेत्र में लगी आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज खुद मेला क्षेत्र में मौजूद थे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना भी किया। बताया जाता है कि इस अग्निकांड में किसी अखाड़े को कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी अखाड़े सुरक्षित हैं। यूपी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि महाकुंभ में सिलेंडर विस्फोट से आग लगी
शाम 4:30 बजे मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में लगी आग उत्तर प्रदेश प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर ने कहा, “आज 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना हमे मिली थी। अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी जिसको बुझा लिया गया है। स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सीएम योगी ने भी स्थिति की समीक्षा की। सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं

फायर ऑपरेशन के लिए तैनात है AWT, 50 फायर फाइटिंग पोस्ट महाकुंभ नगरी में फायर ऑपरेशंस के लिए एडवांस्ड फीचर वाले 4 आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर (LWT) तैनात की गई हैं। इनमें वीडियो-थर्मल इमेजिनिंग जैसा एडवांस सिस्टम है। इसका इस्तेमाल बहुमंजिली और ऊंचाई वाले टेंट की आग बुझाने के लिए किया जाता है। LWT 35 मीटर की ऊंचाई तक आग बुझा सकती है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र को फायर फ्री बनाने के लिए यहां 350 से ज्यादा फायर ब्रिगेड, 2000 से ज्यादा ट्रेंड मैनपावर, 50 अग्निशमन केंद्र और 20 फायर पोस्ट बनाए गए हैं। अखाड़ों और टेंट में फायर प्रोटेक्शन इक्विपमेंट लगाए गए हैं।