Madhepura:-सिगरेट मांगने के बहाने दुकानदार का अपरहण का प्रयास हथियार के साथ दो अपराधी मौके पर गिरफ्तार। - Bihar City News

Breaking News

Friday, January 24, 2025

Madhepura:-सिगरेट मांगने के बहाने दुकानदार का अपरहण का प्रयास हथियार के साथ दो अपराधी मौके पर गिरफ्तार।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार

मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के खोपैती गांव में हथियार के बल पर घर पहुंच दुकानदार से सुबह ही सोते वक्त मांगा सिगरेट, 
आज सुबह करीब 5 बजे खोपैती गांव निवासी विनोद सिंह ने मधेपुरा थाना को आवेदन देते हुए कहा कि आज सुबह करीब पांच बजे 3 व्यक्ति हथियार से लैस होकर मेरे घर आया और कहा कि दुकान पर चलो और सिगरेट पिलाओ, वही सुबह सुबह का समय होने के कारण नींद नही खुल रहा था वही जल्दी से नही जगने पर मेरे घर का दरवाजा को तोड़ने लगा और जोड़ जोड़ से दरवाजे पर चिल्लाने लगा तो मैं दरवाजे की पीटने की आवाज सुन गेट खोला तो तो देखा कि संतोष कुमार सिंह व राजेश कुमार सिंह व मिथलेश कुमार सिंह हथियार से लेस था जो हमको जबरदस्ती हथियार के बल पर अपहरण करने के नियत से ले जाने लगा, वही जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर हथियार तान दिया वही शोर सराबा सुनकर जिससे मेरे परोस के सभी व्यक्ति जमा हो गया जिससे परोस में सभी के आने से मेरे ऊपर हथियार ताने देख लोग आक्रोशित होकर उक्त अपराधी को ग्रामीणों और पड़ोसी ने हथियार के साथ पकड़ लिया जिसकी सूचना डायल 112 व मिठाई पुलिस को तत्काल सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया ।