मधेपुरा में पुलिस ने शिक्षक मंटू राम मर्डर केस के मुख्य आरोपी 50 हजार रुपए इनामी बदमाश दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी गुरुवार को उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दी। गिरफ्तार बदमाश पर पूर्व से कई केस दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि कोसी क्षेत्र के डीआईजी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत विषवाड़ी निवासी शिक्षक मंटू राम हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी।
टीम में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पीटीसी धनंजय कुमार गुप्ता, भर्राही ओपी अध्यक्ष विजय कुमार पासवान और तकनीकी शाखा के कर्मी को शामिल किया गया था। एसडीपीओ ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश दीपक कुमार ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के विषवाड़ी गांव पहुंचा हुआ है।
सूचना पाकर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए दीपक शर्मा को ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के संथाली चौक वार्ड पांच से नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश पर उदाकिशुनगंज और ग्वालपाड़ा थाने में हत्या, एससी-एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज हैं।
शिक्षक मंटू राम हत्याकांड में मुख्य आरोपी होने के बाद डीआईजी ने कुख्यात दीपक कुमार की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। लेकिन मंटू राम हत्याकांड के बाद से यह अपराधी लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। आखिरकार पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल रही।