सहरसा/पतरघट: एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का किया गया आयोजन। - Bihar City News

Breaking News

Monday, January 20, 2025

सहरसा/पतरघट: एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का किया गया आयोजन।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार

सहरसा/पतरघट: प्रखंड के धबौली पूर्वी पंचायत  के राहुआ गांव वार्ड संख्या 08में पशु एवं मत्स्य संसाधन विकाग की ओर से एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन हुआ. जिसका उद्घाटन मुखिया समता देवी ने फीता काट कर किया वही  शिविर की अध्यक्षता  पशु चिकित्सा के  डॉ संजय कुमार सुमन ने की. वार्ड संख्या 02 के वार्ड सदस्य गोपाल कुमार  व मुखिया पति बेचन सदा ने बताया कि सरकार का यह सराहनीय कदम है. शिविर से पशुपालकों को बांझपन सहित कई रोगों व बचाव की जानकारी मिलेगी. पशु बांझपन के कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. बांझपन का शिकार होने पर पशु गर्भधारण नहीं कर पाती है. इससे पशुपालकों को परेशानी होती है. प्रखंड नोडल डॉ  विनोद कुमारा  ने बताया कि पशुपालकों को कृत्रिम गर्भाधान ने पशुओं में व्याप्त बांझपन को दूर करने, प्रत्येक तीन महीने पर कीड़े मारने की दवा व प्रत्येक तीन महीने पर लिवर टॉनिक, कैल्शियम व मिक्सर मिनरल देने के साथ साफ-सफाई आदि का विशेष ध्यान रखने की बात कही है. शिविर में पशु चिकित्सकों ने सैकड़ों पशुओं का उपचार करने के साथ-साथ कई प्रकार की दवा पशुपालकों के बीच वितरण किया. इस अवसर पर  पशुपालक  चंदन कुमार,नरेश यादव,दिवाकर यादव,पवन यादव, पंकज यादव सहित पशु स्वास्थ्य कर्मी प्रमोद कुमार  सिकन्दर प्रसादआदि  मौजूद रहे.