भारत बंद को लेकर आगजनी और सड़क जाम:सहरसा में दिखा लाश ले जा रही वाहन को रोका। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, August 21, 2024

भारत बंद को लेकर आगजनी और सड़क जाम:सहरसा में दिखा लाश ले जा रही वाहन को रोका।

 संवाद सूत्र/सनातन कुमार

भारत बंद का असर बिहार के सहरसा में भी दिखाई दे रहा है। भीम सेना और SC-ST के लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत बंद का समर्थन करते हुए इस दौरान विपक्षी पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल थे।
सहरसा के थाना चौक के समीप लोग सड़क जाम करके केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्टेट हाईवे बलुआहा पुल पर आगजनी रोड जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। सड़क जाम होने की वजह से सड़क मार्ग होकर सहरसा से दरभंगा जाने वाले यात्री से लेकर आम लोगों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं, बलुआहा पुल पर वाहनों की कतार लग गई है। सहरसा के कई जगहों पर भी बंद के समर्थन में विपक्षी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी बंद के समर्थन में सड़क पर उतरे हैं। इतना ही नहीं बंद समर्थकों के द्वारा शव लेने जा रहे शव वाहन को भी रोक दिया है।
प्रदर्शन कर रहे हैं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद बुलाया गया है। इसी के समर्थन में आज हम लोग भी स्टेट हाइवे के बलुआहा के समीप आगजनी कर सड़क जाम कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर रहे हैं। एससी एसटी के लोगों का कहना है कि हमलोगों को आरक्षण कोई भीख में नहीं मिली थी, जिसे बदला जाए। सुप्रीम कोर्ट जब तक अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तो हम लोग इसी तरह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे।