सोनपुर मेला में 2 थिएटरों के लाइसेंस रद्द:5 नाबालिगों को मुक्त कराने के बाद प्रशासन की कार्रवाई
बिहार राज्य महिला आयोग की ओर से सोमवार को सोनपुर मेला में चल रहे थिएटर का औचक निरीक्षण किया गया। नेतृत्व महिला आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने किया। टीम छह थिएटर में गई। दो थिएटर में पांच नाबालिग लड़कियां मिलीं। इनसे जबरदस्ती थिएटर में काम करवाया जा रहा था। इसके बाद जिला प्रशासन को सूचना देकर दोनों थिएटर का⁰ लाइसेंस रद्द कर दिया गया। जिन थिएटरों का लाइसेंस रद्द किया गया है, उनमें गुलाब विकास और न्यू गुलाब विकास थिएटर शामिल हैं। इस बाबत आयोग की अध्यक्ष अप्सरा ने बताया कि थिएटर में नाबालिग के काम करने की सूचना मिली थी।
थिएटर में कार्य कर रही महिलाओें पर अभद्र्र व्यवहार और अत्याचार पर आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया। इसके तहत सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। सभी थिएटर के निरीक्षण में दो में पांच बच्चियां नाबालिग थी। इसके बाद सारण प्रशासन को इसकी जानकारी देकर दोनों थियेटर के लाइसेंस को रद्द करा दिया गया है। दोनों थियेटर सोमवार से बंद हो गये। इसके अलावा अन्य थियेटर के मालिक को कलाकारों के साथ अच्छे व्यवहार करने, खानपान और स्वास्थ्य संबंधी विषय पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया।