SAHARSA: पटना में पति दूसरा निकाह कर रहा था पत्नी पहुंच गई। - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, December 2, 2025

SAHARSA: पटना में पति दूसरा निकाह कर रहा था पत्नी पहुंच गई।

               (रिजवाना और फारूक की फोटो)

 ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 
पटना के एक मैरिज हॉल में सोमवार की देर रात्रि हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला
एक महिला अपने पति की शादी रुकवाने के लिए पहुंची।
महिला ने दावा किया कि उसने 6 साल पहले लव मैरिज की थी लेकिन अब उसे रखने के लिए तैयार नहीं है और अब दूसरी शादी कर रहा हैं ।
महिला ने कहा है कि अब वह हमसे बात भी नहीं करता हैं
चोरी छुपे यहां शादी कर रहा है जब से हमारी शादी हुई थी तब से अब तक 15 लाख रुपया दे चुकी हूं
सहरसा से पहुंची प्रेमिका रिजवाना खातून ने मैरिज हॉल में घंटों हंगामा किया पटना महिला कोषांग की को कॉर्डिनेटर शिल्पी कुमारी ने समझाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद भी प्रेमी 30 वर्षीय फारुख अब्दुल्ला देर रात दूसरी शादी कर लि 
रिजवाना खातून का दावा है कि प्रेमी फारूक अब्दुल्ला से 2019 में सहरसा में शादी हुई थी 
वहीं महिला कोषांग के कोऑर्डिनेटर ने बताई की शादी में मदद करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।