SAHARSA: सोनवर्षा में व्यापारी को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार:देसी कट्टा और लूटी बाइक बरामद, चार बदमाश शामिल थे। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, December 3, 2025

SAHARSA: सोनवर्षा में व्यापारी को गोली मारने का आरोपी गिरफ्तार:देसी कट्टा और लूटी बाइक बरामद, चार बदमाश शामिल थे।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

सहरसा जिले के सोनवर्षा क्षेत्र के मुख्य बाजार में 23 नवंबर को आलू-प्याज के व्यापारी गौतम कुमार को गोली मारकर जख्मी करने के मामले का सोनवर्षा थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

सिमरी बख्तियारपुर डीएसपी मुकेश ठाकुर ने बुधवार को सोनवर्षा थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी।

डीएसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी मोहम्मद परवेज आलम को मंगलवार रात बुटहा पुल के पास से गिरफ्तार किया । परवेज खगड़िया जिले के बैलदौर थाना क्षेत्र के कुम्हरैली गांव का निवासी है।

एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद

गिरफ्तारी के समय उसके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान परवेज आलम ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

उसने घटना में शामिल चार अन्य बदमाशों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी पर पहले से दर्ज हैं मामले

जब्त की गई बाइक सौरबाजार थाना क्षेत्र से लूटी गई थी, जिसके संबंध में सौरबाजार थाने में मामला दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी परवेज आलम पहले भी अवैध शराब के एक मामले में जेल जा चुका है।

उस पर अवैध हथियार के साथ गिरफ्तारी के आरोप में स्थानीय थाने में आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

डीएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा एक एसआईटी टीम गठित की गई थी। इस टीम में सोनवर्षा थाना प्रभारी संजय कुमार सत्यार्थी, बसनही थाना प्रभारी विकास कुमार और बनमा ईटहरी थाना प्रभारी सहित डीयूआई की टीम शामिल थी। टीम वैज्ञानिक और मानवीय अनुसंधान के माध्यम से बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पहले से हि प्रयासरत थी।