ब्यूरो रिपोर्ट सनातन कुमार
यूपी की टीचर की बिहार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। अररिया जिले के खाबदा कन्हैली मध्य विद्यालय की टीचर शिवानी कुमारी 28 को बदमाशों ने स्कूल जाने के दौरान गोली मारी है।
घटना सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। खेत में काम रहे किसान सुधीर यादव ने बताया कि वो स्कूटी से जा रही थीं। तभी बाइक से 2 लड़के आए और पास से गोली मार कर भाग गए। गोली लगते ही वो जमीन पर गिर पड़ी।
इसके बाद मैंने आसपास के लोगों को बुलाया और सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल से अररिया सदर अस्पताल 70 किमी दूर है।
शिवानी कुमारी कुछ महीने पहले ही इस स्कूल में बीपीएससी शिक्षिका के रूप में पदस्थापित हुई थीं। वे उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले की निवासी थीं और किराए के मकान में रहकर नरपतगंज में नौकरी कर रही थीं।
ग्रामीण ने बताया कि शिक्षिका की कुछ दिन पहली ही सगाई हुई थी। कुछ दिन में उसकी शादी होनी थी।
मौके से आई 2 तस्वीरें देखिए...
BPSC- TRE 1 से सरकारी टीचर बनी थीं शिवानी
प्रिंसिपल उमेश कुमार ने बताया, बुधवार की सुबह 9.30 बजे के करीब हम स्कूल में मौजूद थे। तभी मुझे एक व्यक्ति का फोन आया। उन्होंने बताया कि आपके स्कूल की एक टीचर की हत्या हो गई है। घटना जानने के बाद हमलोग मौके पर पहुंचे। स्कूल से डेढ़ किलोमीटर दूर घटना घटी है।
हमलोग जैसे ही वहां पहुंचे तो बॉडी देखकर पता चला ये शिवानी है। स्कूल आने के दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। BPSC- TRE 1 से ये सरकारी टीचर बनीं थीं। 2 साल से हमारे स्कूल में पढ़ा रही थी। इसकी अभी तक शादी नहीं हुई है।
वहीं अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि कटहल बारी विद्यालय में एक शिक्षिका थी जो यूपी की रहने वाली थी। वो फारबिसगंज में रहती थी। डेली स्कूल आती-जाती थी। इसी क्रम में आज सुबह जब वो स्कूल जा रही थी खवदा पंचायत में मंदिर के पास बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।