Bihar News: किशनगंज में तस्कर गिरफ्तार, लाखों की ड्रग्स और मुद्रा जब्त। - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, December 2, 2025

Bihar News: किशनगंज में तस्कर गिरफ्तार, लाखों की ड्रग्स और मुद्रा जब्त।

      ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 
   
     किशनगंज जिले के गलगलिया थाना और एसएसबी  के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लगभग 9 लाख 80 हजार रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर, नेपाली मुद्रा और अन्य मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं।

यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को सूचना मिली थी कि गलगलिया थाना क्षेत्र के दरभंगिया टोला निवासी सोनू कामती (24 वर्ष; पुत्र संतोष कामती) अपने घर में अवैध ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गलगलिया थाना और एसएसबी की  एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दरभंगिया टोला स्थित सोनू कामती के ठिकाने पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सोनू कामती को मौके से पकड़ा गया। पूछताछ में उसने ब्राउन शुगर के अवैध धंधे में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने मौके से और गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर लगभग 245 ग्राम ब्राउन शुगर (जिसका बाजार मूल्य लगभग 9 लाख 80 हजार रुपये है), 2520 रुपये नेपाली करेंसी, 30 पीस नाइट्राजेपाम टैबलेट, एक वजन मशीन और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इस संबंध में गलगलिया थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।