नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र स्थित देवधा फ्लाईओवर पर बुधवार की शाम सड़क हादसा। रजौली-बख्तियारपुर फ्लाईओवर पर स्कॉर्पियो और मारुति कार के बीच हुई भीषण टक्कर में मारुति कार में आग लग गई, जिससे एक युवक मौत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, समय रहते कार सवारों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई।
स्थानीय लोगों की तत्परता से बची जान
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तुरंत सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए वीआईएमएस पावापुरी भेजा. गंभीर रूप से जले एक युवक दिव्यांशु कुमार (बाढ़ निवासी) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.जबकि अन्य चार घायल हरनौत के सम्राट कुमार, बेगूसराय के रमण कुमार, बाढ़ के रिशू कुमार और अंशु कुमार अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
फ्लाईओवर ‘वन-वे’ होने से बढ़ा खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 10 दिनों से देवधा फ्लाईओवर को वन-वे कर दिया गया है. जबकि निर्माण कार्य ठप पड़ा है. दोनों दिशाओं से वाहन आने-जाने के कारण दुर्घटना की आशंका बढ़ गई थी और आखिरकार इसी लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया,
पुलिस ने शुरू की जांच
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. हादसे के कारण NH-20 पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित रहा. दीपनगर थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और दुर्घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. स्कॉर्पियो चालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है.