Bihar News: थानेदार FIR के बदले एक भी रुपया घूस ली तो जाएगी नौकरी, सदन में गृह मंत्री सम्राट चौधरी का ऐलान, तुरंत होगी कार्रवाई। - Bihar City News

Breaking News

Thursday, December 4, 2025

Bihar News: थानेदार FIR के बदले एक भी रुपया घूस ली तो जाएगी नौकरी, सदन में गृह मंत्री सम्राट चौधरी का ऐलान, तुरंत होगी कार्रवाई।


                     बिहार विधानसभा के पहले सत्र का चौथा दिन हंगामेदार रहा। पक्ष विपक्ष में जमकर नोंकझोंक हुई। इस दौरान विपक्ष ने नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी पर सवाल उठाया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सम्राट चौधरी बुलडोजर बाबा बन गए हैं और गरीबों का घर तोड़ रहे हैं। जिसके बाद सम्राट चौधरी ने सदन को संबोधित किया और एक एक कर के सब सवालों का जवाब दिया। इस दौरान कांग्रेस विधायक ने सदन में कहा कि राज्य में एफआईआर के लिए घूस लिया जाता है। जिसका जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि ऐसी घटना सामने आए तो जरुर बताएं तुरंत कार्रवाई होगी। 

सम्राट चौधरी का ऐलान 
कांग्रेस विधायक मनोहर प्रसाद सिंह के सवालों का जवाब देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि, मनोहर जी खुद डीआईजी रहे हैं सारी उम्र पुलिस विभाग में बिता है तो वो हमसे आपना अनुभव साझा करें। सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर एक भी ऐसी घटना सामने आई तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर एफआईआर के लिए थानेदार अगर घूस मांगे या एफआईआर दर्ज ना करें तो तुरंत शिकायत की जाए। आरोपी को बर्खास्त किया जाएगा। नीतीश कुमार की सुशासन की सरकार इस मामले में जरुर काम करेगी।

इस दौरान सम्राट चौधरी ने खुद को बुलडोजर बाबा कहे जाने पर  कि, कहा कि, मैं साफ कर दूं कि मेरा नाम सम्राट चौधरी है मैं सम्राट चौधरी के नाम से जाना जाता हूं। उन्होंने कहा कि, कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ चल रही है। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। जो भी गलत करेगा वो बचेगा नहीं। उन्होंने कहा कि कार्रवाई गरीबों पर नहीं किया जा रहा है इससे गरीबों को चिंता करने की जरुरत नहीं है और जो आरोपी है वो बचेगा नहीं