सहरसा से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:ECR समस्तीपुर मंडल ने संचालन की घोषणा की, रात 8 बजे सहरसा से रवाना होगी - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, November 12, 2025

सहरसा से आनंद विहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन:ECR समस्तीपुर मंडल ने संचालन की घोषणा की, रात 8 बजे सहरसा से रवाना होगी

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

यात्रियों की बढ़ती भीड़ और यात्रा दबाव को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे, समस्तीपुर मंडल ने एक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 05575 सहरसा जंक्शन से 12 नवंबर 2025 को रात 08:00 बजे (20:00 बजे) रवाना होगी और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल (ANVT) तक जाएगी। इस ट्रेन के चलने से सहरसा सहित कोसी और सीमांचल क्षेत्रों से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।रेलवे के अनुसार, इस विशेष ट्रेन का मुख्य उद्देश्य पूजा के बाद अपने कार्यस्थल पर लौटने वाले यात्रियों को सुविधा प्रदान करना है। त्योहारों की समाप्ति के बाद ट्रेनों में भारी भीड़ होती है, जिससे सामान्य यात्रियों को टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए इस विशेष ट्रेन का अस्थायी रूप से संचालन किया जा रहा है।

सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन सहरसा से चलकर गढ़बरुआरी, सुपौल, सरायगढ़, निर्मली, घोघरडीहा, झंझारपुर, सकरी, शीशो, जनकपुर रोड, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर और बरेली होते हुए आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस रूट पर ऐसे कई स्टेशन हैं जहां से बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार और अन्य यात्री दिल्ली व उत्तर भारत के विभिन्न शहरों की ओर यात्रा करते हैं।

ट्रेन में सामान्य, स्लीपर और एसी कोच

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन में सामान्य, स्लीपर और एसी कोच लगाए जाएंगे, ताकि सभी श्रेणियों के यात्री आराम से यात्रा कर सकें। टिकटों की बुकिंग IRCTC की वेबसाइट, मोबाइल ऐप और रेलवे आरक्षण केंद्रों पर उपलब्ध होगी।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ को देखते हुए समय से पहले स्टेशन पहुंचें और यात्रा के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें। इस विशेष ट्रेन के संचालन से बड़ी संख्या में यात्रियों को लाभ होगा और सहरसा सहित आसपास के जिलों के लोगों की यात्रा आसान हो जाएगी।