महागठबंधन को केवल महिषी सीट पर मिल सकता है लाभ - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, November 12, 2025

महागठबंधन को केवल महिषी सीट पर मिल सकता है लाभ

   ब्यूरो रिपोर्ट 

   सहरसा जिले की चार विधानसभा सीटों सहरसा, महिषी, सोनवर्षा और सिमरी बख्तियारपुर में इस बार बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. बिहार सिटी न्यूज़ एक्सपर्ट्स के अनुसार यहां एनडीए और महागठबंधन दोनों के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है.वहिं वरिष्ठ पत्रकार की राय इससे थोड़ी अलग है. उनका कहना है कि सहरसा जिले की चार में से तीन सीटों सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा और सोनवर्षा पर एनडीए की जीत तय लग रही है, जबकि महागठबंधन को केवल महिषी सीट पर लाभ मिल सकता है. उन्होंने दावा किया कि अंततः सरकार एनडीए की ही बनेगी, क्योंकि एनडीए के पक्ष में ग्रामीण इलाकों में भारी मतदान हुआ है.