MADHEPURA: बिहारीगंज बाजार में उचक्कों ने उड़ाए 99 हजार रुपये, बैंक से निकासी के कुछ ही देर बाद हुई वारदात - Bihar City News

Breaking News

Thursday, November 13, 2025

MADHEPURA: बिहारीगंज बाजार में उचक्कों ने उड़ाए 99 हजार रुपये, बैंक से निकासी के कुछ ही देर बाद हुई वारदात


मधेपुरा जिले के बिहारीगंज मुख्य बाजार में गुरुवार को दिनदहाड़े उचक्कों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सड़क किनारे खड़ी बाइक की डिक्की तोड़कर 99 हजार रुपये चोरी कर लिए गए।

जानकारी के अनुसार, पररिया निवासी अरविंद कुमार पंजाब नेशनल बैंक से 99 हजार रुपये की निकासी कर बाइक की डिक्की में रखे थे। इसके बाद वे गुदरी हाट के सामने स्थित एक किराना दुकान में सामान खरीदने चले गए। इसी दौरान अज्ञात उचक्कों ने मौका पाकर बाइक की डिक्की तोड़ी और रुपये लेकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास के दुकानों में लगे CCTV फुटेज की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

स्थानीय लोगों ने दिनदहाड़े बाजार में हुई इस घटना पर चिंता जताई है और बाजार में नियमित पुलिस गश्ती की मांग की है।