Saharsa: सौरबाजार थाना पुलिस ने महज़ 24 घंटे में हत्याकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार। - Bihar City News

Breaking News

Saturday, October 11, 2025

Saharsa: सौरबाजार थाना पुलिस ने महज़ 24 घंटे में हत्याकांड का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

सहरसा जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी उसी गांव के बताए जा रहे हैं, जहां घटना हुई थी।

घटना शुक्रवार की सुबह की है, जब सौरबाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की पहचान कैलाश चौधरी (65 वर्ष) के रूप में हुई थी। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। परिजनों ने मृतक के भतीजे और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया था।

एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीनों आरोपियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। हत्या का कारण पुराना जमीन विवाद बताया जा रहा है।

एसडीपीओ ने कहा कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि फरार अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने सौरबाजार पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस अधीक्षक ने भी टीम को जल्द खुलासा करने पर पुरस्कृत करने की घोषणा की