सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। शहर के नया बाजार पेट्रोल पंप के समीप वाहन जांच के दौरान पुलिस ने जग्गा यादव नामक युवक को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, शनिवार की देर शाम थाना पुलिस नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस को हथियार और जिंदा कारतूस बरामद हुए।
सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार युवक के साथ उसका एक सहयोगी भी मौजूद था। हालांकि पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाया है और उनसे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि युवक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था या नहीं, इस दिशा में पुलिस जांच कर रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद हथियार और कारतूस को जब्त कर लिया गया है। अवैध हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस इस गिरफ्तारी को आगामी त्योहारों और विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष वाहन जांच अभियान की बड़ी सफलता मान रही है।