सहरसा: ज़मीनी विवाद में अपने ही चाचा को भतीजे ने मारी गोली। - Bihar City News

Breaking News

Saturday, October 11, 2025

सहरसा: ज़मीनी विवाद में अपने ही चाचा को भतीजे ने मारी गोली।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के सहुरिया गांव में घटना स्थल पर पुलिस बलों के साथ पहुंचे सहरसा एस. पी. हिमांशु जी. बता दें कि आपसी जमीनी विवाद में आज अहले सुबह एक 65 वर्षीय बुजुर्ग  कैलाश चौधरी को उसके ही भतीजे और बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उताड़ दियामृतक के परिवार ने बताया कि घटना से पहले गुरुवार को अमीन द्वारा पैतृक जमीन की नापी कराई गई थी। नापी के बाद जमीन को लेकर विवाद हुआ और अमीन ने कागजी कार्रवाई की। इसी विवाद को लेकर शुक्रवार सुबह 6:00 बजे यह गोलीकांड हुआ।

सौरबाजार थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने कहा कि जमीन विवाद के कारण एक बुजुर्ग पर गोलीबारी हुई, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है और एफएसएल टीम मामले की जांच में जुटी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। यह घटना पूरे इलाके में भय और तनाव फैला गई है।