कटिहार से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें थानाध्यक्ष वर्दी की धौंस दिखाते हुए एक युवक और उसकी बहन से बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया है। SP ने जांच का आदेश दिया है।
घटना 24 अक्टूबर की बताई जा रही है, वहीं वीडियो 25 अक्टूबर से वायरल हो रहा। पीड़ित पक्ष ने इस वीडियो को अपने X अकाउंट पर डालकर कार्रवाई की मांग की थी। 28 अक्टूबर को इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है।
रेस्टोरेंट में भाई-बहन से पुलिस की पूछताछ
मामला बारसोई रास चौक स्थित BR-11 रेस्टोरेंट का है, जहां एक युवक 24 अक्टूबर की रात 9 बजे अपनी बहन के साथ खाने पहुंचा था। इसी दौरान बारसोई थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे। दो-तीन मिनट तक रेस्टोरेंट में चक्कर लगाने के बाद वो भाई-बहन के पास पहुंचे।
युवक से सख्त लहजे में लड़की की तरफ इशारा करते हुए पूछा- 'ये कौन है?' जब युवक ने जवाब दिया कि मेरी बहन है, तो थानाध्यक्ष और भड़क गए। उन्होंने कहा, बहन है तो ऐसे बोलेगा? इस पर युवक ने जवाब दिया कि आप गलत तरीके से पूछ रहे हैंरेस्टोरेंट में मचा हड़कंप, लोग सहम गए
थानाध्यक्ष के साथ मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों ने भी रेस्टोरेंट में बैठे लोगों से पूछताछ की। बताया गया, थानाध्यक्ष असामाजिक तत्वों की सूचना पर पहुंचे थे। कुछ देर बाद पुलिस टीम वहां से लौट गई।
घटना के बाद कटिहार पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) ने मामले की जांच अपने स्तर से शुरू की। जांच में पाया गया कि थानाध्यक्ष ने रेस्टोरेंट में बैठे लोगों से अभद्र भाषा का प्रयोग किया था।