SAHARSA: शोक यात्रा मातम में बदली: मामा के अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत, पांच बच्चे घायल। - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, October 28, 2025

SAHARSA: शोक यात्रा मातम में बदली: मामा के अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत, पांच बच्चे घायल।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

सहरसा। कोसी तटबंध के अंदर सलखुआ प्रखंड के चिरैया थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब अंतिम संस्कार से लौट रहे लोगों से भरा ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे में 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रामजतन कुमार (पिता छेगुरी सदा, निवासी चिरैया) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बच्चे के मामा का रविवार को निधन हुआ था। सोमवार को दाह संस्कार के बाद सभी परिजन ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सरबजीत चौक से करीब 200 मीटर पहले ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में पलट गया।

हादसे में रामजतन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य बच्चे — देशराज सादा (10), किसन सादा (13), मुसबार कुमार (10), सूर्यदेव कुमार (6) और लवकुश कुमार (8) — गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज चिरैया के एक निजी क्लिनिक में चल रहा है।


घटना की सूचना मिलते ही चिरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे गांव में शोक की लहर है।