MADHEPURA: गले से सोने की चकती छीनने वाले दो शातिर युवक पुलिस की गिरफ्त में। - Bihar City News

Breaking News

Monday, October 27, 2025

MADHEPURA: गले से सोने की चकती छीनने वाले दो शातिर युवक पुलिस की गिरफ्त में।

      ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

घैलाढ़ बाजार में शनिवार की संध्या हुई छीना-झपटी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा कर दिया है। जीवछपुर निवासी गुंजन देवी, पति विजय कुमार के गले से दो युवकों ने सोने की चकती छीन ली थी। घटना की जानकारी मिलते ही घैलाढ़ ओपी प्रभारी ज्योतिष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान रौशन कुमार (पिता शंकर ऋषिदेव) और वीरेन कुमार (पिता कुंदन ऋषिदेव), दोनों निवासी घैलाढ़, के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से छीनी गई सोने की चकती बरामद कर ली। पूछताछ के बाद दोनों को विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।