Patna: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव जोड़ों पर, ऑटो में महिला को बैठा कर दिया बड़ा कांड, भागी-भागी पहुंची थाने - Bihar City News

Breaking News

Thursday, September 11, 2025

Patna: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों का तांडव जोड़ों पर, ऑटो में महिला को बैठा कर दिया बड़ा कांड, भागी-भागी पहुंची थाने

    

पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बार अपराधियों इलाज कराकर घर लौट रही महिला के साथ बड़ी घटना को अंजाम दिया है।
राजधानी पटना में त्योहारों से पहले ठगों का गिरोह सक्रिय हो गया है। कदमकुआं थाना क्षेत्र में ठगों ने एक महिला को शिकार बना लिया। पीड़िता निर्मला देवी से सोने के असली झुमके लेकर ठगों ने नकली सोने का बिस्किट थमा दिया और मौके से फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9 बजे निर्मला देवी इलाज के बाद घर लौट रही थीं। इसी दौरान एक युवक ने उन्हें झांसा दिया कि रास्ते में सोने का बिस्किट गिरा है। कुछ देर बाद तीन अन्य लोग ऑटो से पहुंचे और बिस्किट की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताकर महिला को फंसा लिया। लालच में आए झुमके उतरवाए और फिर महिला को रास्ते में उतारकर रफूचक्कर हो गए।
भागे-भागे पहुंची थाने

जब पीड़िता ने आभूषण दुकान में बिस्किट की जांच कराई तो वह पीतल का निकला। इसके बाद हक्की-बक्की रह गई निर्मला देवी ने तुरंत कदमकुआं थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। त्योहारों के समय शहर में ठग गैंग की सक्रियता से लोगों में दहशत का माहौल है।