Purnia: आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री को भी ऐसा पहली बार ही देखने को मिलने वाला है…251 पंचायतों से आएगी प्रधानमंत्री की 251 तरह की तस्वीरें । - Bihar City News

Breaking News

Thursday, September 11, 2025

Purnia: आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री को भी ऐसा पहली बार ही देखने को मिलने वाला है…251 पंचायतों से आएगी प्रधानमंत्री की 251 तरह की तस्वीरें ।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

15 सितंबर को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पूरे जिले के लोग तैयारी में जुट चुके है.जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिले के सभी पंचायतों के लोग अपनी एक अलग ही तैयारी कर रहे है.उम्मीद है कि सभी पंचायतों से तकरीबन एक हजार से अधिक लोग जनसभा का हिस्सा बनने जा रहे है.सबसे बड़ी बात प्रधानमंत्री को भी इस बार ऐसा पहली बार देखने को मिलने जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के 251 पंचायतों से प्रधानमंत्री की 251 तरह की तस्वीर सभी पंचायत वासी लेकर पहुंचेंगे.एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बिफरप्रिंट डिजिटल से बातचीत में बताया कि हमलोगों की ऐसी प्लानिंग है कि जिले के सभी पंचायत के लोग प्रधानमंत्री की तस्वीरों के साथ जनसभा में पहुंचे.इसके लिए हमलोग कोशिश कर रहे है.