Saharsa: सहरसा को मिली सवा करोड़ की विकास परियोजनाएं:सौरबाजार में सड़क और नाला निर्माण से सुधरेगी जलनिकासी की व्यवस्था - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, September 10, 2025

Saharsa: सहरसा को मिली सवा करोड़ की विकास परियोजनाएं:सौरबाजार में सड़क और नाला निर्माण से सुधरेगी जलनिकासी की व्यवस्था

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

सहरसा के नगर पंचायत सौरबाजार में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत विकास कार्यों की शुरुआत हुई। BJP विधायक डॉ. आलोक रंजन ने वार्ड नंबर 8 में सवा करोड़ रुपये की लागत से होने वाले कार्यों का शिलांयास किया।BJP विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि, इसके इस सड़क के निर्माण से इलाके के लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी।

सिलेट दुर्गा मंदिर से बद्री मिश्रा के घर तक सड़क का होगा निर्माण

इस परियोजना में सिलेट दुर्गा मंदिर से बद्री मिश्रा के घर तक सड़क का निर्माण होगा। साथ ही हरिवल्लभ सिंह के घर से हीरा झा के घर होते हुए गब्बी तक नाले का निर्माण किया जाएगा। इससे क्षेत्र में जल जमाव की समस्या दूर होगी।

क्षेत्र की बुनियादी सुविधाएं हमारी प्राथमिकता

विधायक डॉ. आलोक रंजन ने कहा कि, सरकार क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू गुप्ता, जिला महामंत्री अनमोल भगत और उप मुख्य पार्षद दुर्गाकांत झा मौजूद रहे। बिपिन प्रकाश, रतन यादव, कौशल सिंह समेत कई स्थानीय लोगों ने भी शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।