मधेपुरा। आलमनगर की अंचलधिकारी दिव्या कुमारी के आवास में घुसकर एक युवक ने सीओ के साथ मारपीट की। सीओ को बचाने पहुंचे अंचल कार्यालय के डाटा ऑपरेटर व सुरक्षाकर्मी पर आरोपित ने हमला कर दिया।
घटना शनिवार दोपहर तीन बजे की है। मौके से ही पुलिस ने आरोपित विनय पटेल को गिरफ्तार कर लिया। अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने इस संबंध में थाना में केस दर्ज कराया है।
अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि विनय कुमार पटेल के द्वारा विगत एक माह पूर्व नापी की समस्या को लेकर अमीन के खिलाफ आवेदन दिया गया था। उसने अमीन पर पैसे की लेनदेन का आरोप लगाया गया था।
इस पर अंचल अमीन को स्पष्टीकरण भी मांगा गया। शनिवार दाेपहर को वह अचानक आ धमका और मेरे साथ मारपीट करने लगा। इस दौरान अंचल गार्ड व डाटा ऑपरेटर के साथ भी मारपीट किया।
इस संबंध में अंचलाधिकारी ने बताया कि वे शनिवार दोपहर को 2:45 बजे से 03:15 बजे के बीच आलमनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या 19 नोगछिया वासा निवासी विजय पटेल का पुत्र विनय पटेल(32) आवास पर मिलने के बहाने पहुंचा।
इस बीच आरोपित उनके आवासीय कमरे के निकट जाने लगा तो उसे रोका गया। रोकने के उपरांत आरोपित विनय पटेल आक्रामक होकर गलत नियत से उनका हाथ पकड़कर खींचा।