ग्वालपाड़ा. गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के चतरा पुल के पास स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि शनिवार की शाम थानाध्यक्ष विक्की रविदास व अन्य पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, राजेश कुमार पुलिस बल के साथ गश्ती कर रहे थे. इसी बीच एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक तेजी से आ रहे थे, जिन्होंने पुलिस बल को देखते ही गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया. तब तक पुलिस बल ने उन्हें पकड़ लिया. जांच के दौरान 14.71 ग्राम स्मैक बरामद किया. नाम व पता पूछने पर एक ने अपना नाम दीपक कुमार व दूसरे ने अपना नाम दीपक कुमार बताया. दोनों बिहारीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव के रहने वाले हैं. जब्त बाइक व बरामद स्मैक के साथ हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्ति को थाना लाया गया. गिरफ्तार दोनों स्मैक कारोबारियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार