MADHEPURA: बाइक-फॉरच्यूनर की टक्कर, एक की मौत: एक की हालत गंभीर, पुलिस ने दोनों वाहन किया जब्त - Bihar City News

Breaking News

Sunday, September 14, 2025

MADHEPURA: बाइक-फॉरच्यूनर की टक्कर, एक की मौत: एक की हालत गंभीर, पुलिस ने दोनों वाहन किया जब्त

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधैला पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की शाम बाइक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

मृतक की पहचान ग्वालपाड़ा थाना के रहीटोला निवासी राजीव कुमार के बेटे गौतम कुमार (25) के रूप में की गई है। वहीं, घायल युवक की पहचान घनश्याम साह (26) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से ग्वालपाड़ा से अरार की ओर जा रहे थे।

इसी दौरान दुधैला पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार फॉरच्यूनर कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए।

 
इलाज के दौरान तोड़ा दम

घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को ग्वालपाड़ा पीएससी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर स्थिति देखते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही गौतम कुमार की मौत हो गई। वहीं घनश्याम साह की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

 
बाइक और फॉरच्यूनर जब्त

घटना की जानकारी मिलते ही ग्वालपाड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाने में कार्यरत एसआई ब्रजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल बाइक और फॉरच्यूनर को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।