MADHEPURA: चोरी के लिए आये युवक को हथियार के साथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले - Bihar City News

Breaking News

Tuesday, August 19, 2025

MADHEPURA: चोरी के लिए आये युवक को हथियार के साथ पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

     ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

     परसा गांव में मंगलवार सुबह एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पोल से बांधकर जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस को सूचना देकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. बताया गया कि मंगलवार रात्रि में परसा वार्ड छह में शंकरपुर नवटोलिया निवासी मणिकांत यादव का पुत्र नीरज कुमार घर में चोरी करने के उद्देश्य से प्रवेश कर गया.

इस दौरान खड़बड़ाहट सुन गृह स्वामी ने युवक को पकड़ कर स्थानीय लोगों के सहयोग से पोल से बांधकर जमकर मारपीट की. उसके बाद शंकरपुर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पदाधिकारी मिथिलेश कुमार गुप्ता ने दल-बल के साथ पहुंचकर युवक को अपने कब्जे में ले लिया. साथ में एक कट्टा एवं एक गोली मिली. इसके बाद हथियार के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया गया. इस बाबत परसा निवासी पप्पू पंडित ने आवेदन देकर बताया कि नवटोलिया निवासी मणिकांत यादव का पुत्र नीरज कुमार चोरी की नियत से घुसकर घर में चोरी का प्रयास करने लगा. इस दौरान आवाज सुनाई देने पर पकड़ा व हो-हल्ला होने के बाद आसपास के लोग पहुंचे. उसके बाद शंकरपुर पुलिस को युवक व हथियार को सौंप दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर युवक को जेल भेजा जा रहा है.