पाकिस्तान में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पाकिस्तान में 2 बजकर 38 मिनट पर भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 थी। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आए गए और अपने घरों से बाहर आ गए। पाकिस्तान में रविवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर पैमाने पर इनकी तीव्रता 5.2 मापी गई थी।
इसके अलावा भूकंप के झटके हिमाचल प्रदेश के चंबा में भी महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बुधवार तड़के हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया। भूकंप भारतीय समयानुसार 03:27 बजे आया और इसकी गहराई 20 किलोमीटर थी। इसके अलावा चंबा में ही सुबह 4 बजकर 39 मिनट पर 4.0 तीव्रता का एक और भूकंप का झटका आया।