DM-SP ने किया निरीक्षण, 22 अगस्त को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हटेगा अतिक्रमणROB का 20 दिनों में टेंडर होगा पास - Bihar City News

Breaking News

Thursday, August 21, 2025

DM-SP ने किया निरीक्षण, 22 अगस्त को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हटेगा अतिक्रमणROB का 20 दिनों में टेंडर होगा पास

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

सहरसा में लंबित रेलवे ओवरब्रिज (ROB) निर्माण को लेकर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। गुरुवार रात 9:30 बजे जिलाधिकारी दीपेश कुमार और पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने अचानक निर्माण स्थल का दौरा किया। निरीक्षण में पाया गया कि कई दुकानदारों ने सड़क किनारे अवैध कब्जा कर रखा है।
जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने बताया कि अगले 15-20 दिनों में ROB का टेंडर पास होगा। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। शुक्रवार को पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया जाएगा। शाम को अधिकारी फिर से स्थल का निरीक्षण करेंगे।सहरसा नगर निगम के नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा ने कहा कि आए दिन शहर में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इसी के मद्देनज़र जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी शहर के कचहरी ढाला, थाना चौक, देवी रोड,शंकर चौक, बंगाली बाजार, स्टेशन रोड, महावीर चौक का जायजा लिया है, ताकि आरोही के निर्माण में बाधक बन रहे सड़क पर अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके। साथ ही, चिह्नित स्पॉट का भी निरीक्षण किया गया है।

जाम की समस्या से मिलेगी राहत

स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया है। लोगों का मानना है कि ओवरब्रिज बनने से शहर को जाम और यातायात की समस्या से राहत मिलेगी। कुछ लोग इसे चुनावी राजनीति से भी जोड़कर देख रहे हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होगा कि अतिक्रमण कब हटता है और ROB का निर्माण कब शुरू होता है।