भाई बहन की पावन पर्व कल, पर बाजार में हलचल दिखी आज। - Bihar City News

Breaking News

Friday, August 8, 2025

भाई बहन की पावन पर्व कल, पर बाजार में हलचल दिखी आज।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

   सहरसा पस्तपार। रक्षाबंधन पर बाजार में खूब रौनक दिख रही है। बृहस्पतिवार को राखी, कपड़े सहित अन्य सामानों की दुकानों पर खरीदारों की खासी भीड़ बनी रही। खास कर बहनों ने अपने प्यारे भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए रक्षा सूत्र अपनी मनपसंद राखियां खरीदीं। वहीं, भाइयों ने भी बहन को देने के लिए उपहार की खरीदारी की। इसके अलावा पर्व के मद्देनजर घरेलू जरूरत का सामान और मेहमानों की खातिर करने के लिए भी जरूरी सामान खरीदा। रक्षाबंधन शनिवार को परंपरागत ढंग से मनाया जाएगा। हालांकि इसके लिए लोगों में उत्साह और उमंग कई दिन पहले से ही देखी जा रही है। भाई अपनी बहनों को उपहार देने के लिए खरीदारी करने में जुट गए हैं तो बहनें भाई को राखी बांधने के लिए तैयारी कर रही है। सुबह से ही बाजारों में भीड़ नजर आने लगी। राखी के जगह-जगह सजे हुए स्टालों पर बहनें खरीदारी करती दिखीं।