Gaya/Bihar:-SP ऑफिस में तैनात सहरसा का रहने वाला दरोगा ने किया सुसाइड:2 साल पहले हुई थी शादी, पत्नी दिल्ली में कर रही IAS की तैयारी। - Bihar City News

Breaking News

Friday, August 8, 2025

Gaya/Bihar:-SP ऑफिस में तैनात सहरसा का रहने वाला दरोगा ने किया सुसाइड:2 साल पहले हुई थी शादी, पत्नी दिल्ली में कर रही IAS की तैयारी।

       ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

गया में शुक्रवार की सुबह दरोगा अनुज कश्यप ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। अनुज SP आवास से सिर्फ 300 मीटर दूर किराए के मकान में रहते थे।


अनुज 2019 बैच के दरोगा थे। उन्हें 2022-23 में गया जिले में पोस्टिंग मिली थी। वर्तमान में वो SP ऑफिस के मीडिया सेल में तैनात थे।

अनुज मूल रूप से सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। बुधवार की रात वो देर रात कमरे पर लौटे थे। सुबह मीडिया सेल के कर्मियों ने उन्हें फोन किया तो कॉल रिसीव नहीं हुआ।

9 बजे पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे। दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद मकान मालिक से सीढ़ी मंगवाकर वेंटिलेटर से झांका तो अनुज फंदे से लटका दिखा। फिर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और सीनियर अधिकारी को मामले की सूचना दी।

 
पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

रामपुर थाना प्रभारी दिनेश बहादुर ने बताया कि FSL टीम को मौके पर बुलाया गया है। अभी तक बॉडी को फंदे से नीचे नहीं उतारा गया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। उनके आने के बाद ही शव को नीचे उतारा जाएगा। हालांकि, पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।
पत्नी दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है

अनुज की शादी दो साल पहले हुई थी। पत्नी इस समय दिल्ली में है और पांच महीने की प्रेग्नेंट है। बताया जा रहा है कि वो दिल्ली में UPSC की तैयारी कर रही है। सुसाइड की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की से जांच कर रही है।