पूर्व मध्य रेलवे के सहरसा-मानसी रेलखंड पर गुरुवार को एक दुर्घटना हुई। सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के पास योगेंद्र यादव(28) चलती ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। योगेंद्र यादव बनमा इटहरी थाना क्षेत्र के निवासी सुरेश यादव के बेटे हैं। वर्तमान में उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और सहरसा में इलाज जारी है।
ट्रेन से गिरकर हादसा
होश आने के बाद भी युवक अपनी स्थिति के बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बता पाया। उसने बस इतना बताया कि सिमरी बख्तियारपुर से कोपरिया की ओर जा था और ट्रेन से अचानक गिर गया। बेहोशी की हालत में मिलने के कारण दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। रेल प्रशासन और स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है।
परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।