SAHARSA/सहरसा में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़:स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, एक फरार; कार और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, July 16, 2025

SAHARSA/सहरसा में स्मैक तस्करी का भंडाफोड़:स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार, एक फरार; कार और इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी जब्त।

   ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

सहरसा में पुलिस ने स्मैक तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। बनगांव थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर मारुति सुजुकी कार से हीरोइन ले जा रहे हैं।इसको लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।एसडीपीओ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वासुदेवा चौक के पास वाहन जांच शुरू की गई। एक मारुति सुजुकी कार (नंबर बीआर 19पी 4641) पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका और तीन युवकों को पकड़ लिया। एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला।

सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि कार की डिक्की से 20.02 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में महिषी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के नंदू दास, बलुआहा घाट के चंदन कुमार और ठुठा के राज नारायण कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने स्मैक के अलावा कार, दो मोबाइल और तराजू भी जब्त किया है। इस कार्रवाई में थाना अध्यक्ष पिंकी, सब इंस्पेक्टर अमरेश कुमार और जिला सूचना इकाई के अधिकारी शामिल थे।