मालूम हो की बिहार विधानसभा चुनाव 2025 सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अक्टूबर या नवंबर 2025 में होने निर्धारित हैं. तो वही चुनाव नजदीक आते ही बिहार सरकार हरकत में नजर आ रही है
आज बिहटा में राज्य आपदा मोचन बल मुख्यालय परिसर का निरीक्षण कर निर्माणाधीन भवनों के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। राज्य आपदा मोचन बल के मुख्यालय परिसर में बचे हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाकर इसे जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यालय परिसर के नवनिर्मित भवनों पर सोलर पैनल का अधिष्ठापन सुनिश्चित कराने को कहा है।
इसके पश्चात् निर्माणाधीन बिहटा-दानापुर एलिवेटेड सड़क का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस परियोजना के पूर्ण होने से कोईलवर से दानापुर तक यातायात सुगम होगा। यह परियोजना बिहटा हवाई अड्डे को विशेष कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।