Patna/राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में फिल्मी स्टाईल से मर्डर को दिया अंजाम l - Bihar City News

Breaking News

Friday, July 18, 2025

Patna/राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में फिल्मी स्टाईल से मर्डर को दिया अंजाम l

     रिपोर्ट/ अमृत राज पटना

राजधानी पटना के प्रतिष्ठित पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पाँच हथियारबंद अपराधियों ने अस्पताल के ICU में घुसकर कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात अस्पताल के रूम नंबर 209 में हुई, जहाँ चंदन मिश्रा इलाज के लिए भर्ती था।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,मात्र 25 से 30 सेकेंड में पूरी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पूरी वारदात CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसकी सहायता से पुलिस आरोपियों की पहचान में जुट गई है।बक्सर का रहने वाला चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था, जिस पर हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण जैसे गंभीर मामलों में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह फिलहाल जेल में सजा काट रहा था, लेकिन इलाज के लिए उसे पैरोल पर अस्पताल में भर्ती किया गया था।घटना के बाद पारस अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी हमलावरों को रोकने में पूरी तरह विफल रहे। घटना के दौरान ICU के बाहर कोई पुलिसकर्मी भी नहीं था, जिससे अपराधियों को वारदात को अंजाम देने में कोई दिक्कत नहीं हुई।

पुलिस जांच और कार्रवाई

पटना पुलिस ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है। अब तक 5 शूटरों की पहचान हो चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस गैंगवार और पुरानी रंजिश को इस हत्या का मुख्य कारण मान रही है।

राजनीतिक प्रतिक्रिया

इस वारदात ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में ‘जंगलराज’ लौट आया है। तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेताओं ने सरकार से तुरंत इस्तीफा माँगते हुए कहा कि अब आम नागरिक भी सुरक्षित नहीं हैं।