बीते रात्रि पास्तपार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के पामा गांव वार्ड संख्या 09 से रामचंद्र यादव के पुत्र विवेक कुमार को अवैध कोड़ीनयुक्त कफसिरप के साथ गिरफ्तार किया ।
मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 1:55 बजे स०अ०नि धर्मेंद्र कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पामा गांव में एक युवक वैध कफसिरप की बिक्री कर रहा है जिसके बाद स० अ० नि० धर्मेंद्र कुमार पुलिस दल बल के साथ पामा स्थित विवेक कुमार के घर पहुंचा जहां दरवाजे पर पहले से हाथ झोला लिए खड़ा एक युवक पुलिस गाड़ी देखकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम ने खदेड़ कर पकड़ लिया । और तलाशी लेने पर उसके पास से 66 बोतल कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया गया जिसका कुल मात्रा 6 लीटर 600 एम एल बरामद करते हुए युवक को जेल भेज दिया गया।