बिहार के पूर्णिया जिले में शुक्रवार सुबह ड्यूटी पर जा रहे एक पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत जवान को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
मामला बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र के चिकनी गांव का है, जहां तेज रफ्तार एक बाइक ने सामने से आ रही पुलिस जवान की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. मृत जवान की पहचान विवेक कुमार (48) के रूप में हुई है, जो मधेपुरा जिले के श्रीनगर थाना में जमादार के पद पर कार्यरत थे.
हर दिन की तरह ड्यूटी पर निकले थे विवेक
विवेक कुमार रोजाना की तरह शुक्रवार को सुबह एक स्थानीय युवक के साथ बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए मधेपुरा जा रहे थे. वे भवानीपुर नगर पंचायत के तेलियारी गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे और यहीं से नियमित ड्यूटी के लिए निकलते थे. रास्ते में चिकनी गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सीधी टक्कर मार दी.
मौके पर जुटे ग्रामीण, आरोपी बाइक सवार को पकड़ा
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और भाग रहे आरोपी को दबोच लिया. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक की पहचान हो गई है और उससे पूछताछ जारी है. साथ ही, बाइक भी जब्त कर ली गई है. जवान की बाइक हादसे में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और विवेक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें भवानीपुर सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया GMCH भेज दिया.
क्या कहती है पुलिस
बड़हरा कोठी थाना के ASI वीरेंद्र कवि ने बताया कि, ‘विवेक कुमार कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित पुलिसकर्मी थे. उनकी मौत हमारे लिए अपूरणीय क्षति है. आरोपी को हिरासत में लेकर जांच की जा रही है. जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा.’