Madhepura:-मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज के बिषहरिया गांव के नाग पंचमी मेले में चाट दुकानदार पर चाकू से हमला, जख्मी। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, July 30, 2025

Madhepura:-मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज के बिषहरिया गांव के नाग पंचमी मेले में चाट दुकानदार पर चाकू से हमला, जख्मी।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

         मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के बराही आनंदपुरा पंचायत अंतर्गत बिषहरिया गांव में नाग पंचमी के अवसर पर लगे मेले में चौमिन चाट दुकानदार 33 वर्षीय राजा कुमार चौधरी पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जख्मी दुकानदार हरैली सोनबरसा गांव निवासी जयप्रकाश चौधरी का पुत्र है बताया जा रहा है. घटना के संबंध में चाचा प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि नाग पंचमी के अवसर पर बिषहरिया गांव में मेला लगा था. जहां उनका भतीजा राजा कुमार चाट-चाउमिन की दुकान लगाई थी. इसी दौरान कुछ शरारती lतत्व युवक उसकी दुकान पर चाट खाने आए, लेकिन पैसे दिए बिना जाने लगे. जब राजा ने रुपए की मांग की तो युवकों ने गाली-गलौज करते हुए अचानक चाकू से उस पर हमला कर दिया. जिससे दुकानदार के सिर, गर्दन और चेहरे पर जख्म उभर आया. अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. लेकिन अबतक शिकायत आवेदन नहीं मिला है. शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के अनुसार मंगलवार को बिषहरियां गांव में नाग पंचमी के अवसर पर मेला लगाया गया था. उस मेले में राजा भी अपनी चाट – चाउमिन का ठेला लगाया. जहां कुछ युवक उनके ठेले के पास आकर चाट चाउमिन खाया. उसके बाद सभी युवक बिना रूपया दिए जाने लगा. जब राजा ने रूपये की मांग की तो सभी युवक आग बबूला हो गए. इसी बीच युवकों के साथ कहासुनी हुई. युवकों ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए काफी गाली गलौज करने लगे. वहां भीड़ जमा हो गई. भीड़ की परवाह किए बगैर युवकों ने दुकानदार पर चाकू से वार दिया. दुकानदार राजा को शरीर के कई हिस्सों में वार किया. उसके बाद सभी युवक वहां से फरार हो गया. घायलावस्था में स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर उदाकिशुनगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर शमामले की पड़ताल शुरू की. दारोगा धनेश्वर मंडल ने स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. उदाकिशुनगंज के थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल लिखित आवेदन नहीं मिला है. लेकिन कार्रवाई जारी है.