बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदाता पुनरीक्षण के दौरान RTPS पोर्टल पर निवास प्रमाण पत्र के लिए हैरान करने वाले आवेदन सामने आ रहे हैं. पटना के मसौढ़ी में ‘डॉग बाबू’ के नाम से प्रमाण पत्र जारी होने के बाद अब मधेपुरा, नवादा, समस्तीपुर और मोतिहारी से भी ऐसे ही आवेदन मिलने के मामले सामने आए हैं. कुत्ते, ट्रैक्टर, फोन और बाइक के नाम से आवेदन ने प्रशासनिक व्यवस्था की गंभीरता पर सवाल खड़े किए हैं. मधेपुरा के इस मामले ने तो सबको हैरान कर दिया है. वायरल हो रहे आवेदन (संख्या BRCCO/2025/17866751) ने सबको आश्चर्य में डाल दिया है, क्योंकि इसमें आवेदक का नाम ‘एयरफोन’, पिता का नाम ‘मोबाइल’ और मां का नाम ‘बैटरी’ दर्ज है. आवेदन में पिन कोड 852124, थाना घैलाढ़, डाकघर श्रीनगर, ग्राम पंचायत/वार्ड 01, प्रखंड घैलाढ़ और जिला मधेपुरा का जिक्र है. 28 जुलाई 2025 को किए गए इस आवेदन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार