Madhepura:- मधेपुरा करंट लगने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, July 30, 2025

Madhepura:- मधेपुरा करंट लगने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

    "फुलौत थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरौरी पंचायत में बुधवार को करंट लगने से एक 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया घटना के संदर्भ में बताया गया कि बुधवार को चिरौरी पंचायत अंतर्गत अजगैवा निवासी टुनटुन शर्मा के पुत्र शिकेंदर शर्मा(50 वर्षीय) बुधवार को स्थित सत्संग भवन में बिजली से संबंधित कार्य कर रहे थे इसी दौरान वह विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया हालांकि घटना के बाद आनन फानन में लोगों के द्वारा एम्बुलेंस को फोन किया गया लेकिन तकरीबन एक डेढ़ घंटे बाद एंबुलेंस कर्मी वहां एंबुलेंस लेकर पहुंचे तब तक में शिकेंदर की स्थिति और भी नाजुक हो गई ।जिसे ग्रामीण और परिजन के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां प्रारंभिक जांच के दौरान हीं ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने शिकेंदर को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते हैं परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी कराई जा रही थी।इस बाबत फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा लिखित रूप से पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।