MADHEPURA: श्रावण मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी हुई तेज। - Bihar City News

Breaking News

Friday, July 11, 2025

MADHEPURA: श्रावण मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी हुई तेज।

     ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

सिंहेश्वर, मधेपुरा श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त तक चलेगा. इस दौरान चार सोमवारी पड़ेंगे. बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर सहित जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में भारी भीड़ की संभावना है. विधि- व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सतर्कता और निगरानी के निर्देश दिए गए हैं. श्रद्धालु गंगाजल लेकर बाबा मंदिर पहुंचेंगे. सोमवारी के दिन मंदिरों में भारी भीड़ होती है. असामाजिक तत्वों द्वारा छेड़छाड़, लूटपाट और मारपीट की घटनाएं भी होती रही हैं. महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटनाओं पर रोक के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिस की तैनाती की जाएगी. सिंहेश्वरनाथ मंदिर में हर सोमवारी और भादो के रविवार को भीड़ अधिक होती है. यातायात व्यवस्था के लिए अस्थायी ट्रैफिक पोस्ट बनाए जाएंगे. ट्रैफिक बल की तैनाती की जाएगी. शिवालयों में रोशनी, ध्वनि विस्तारक यंत्र, नियंत्रण कक्ष, चिकित्सक दल, एसडीआरएफ और पर्याप्त बल की तैनाती की जाएगी. मंदिर परिसर में प्रवेश और निकास के लिए अलग- अलग द्वार होंगे. हाथी गेट से मंदिर तक का रास्ता संकरा है. बारिश में फिसलन हो सकती है. इस मार्ग को सुगम बनाने और साफ- सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत को दी गई है. श्रावण और भादो मास में रविवार, सोमवार और पूर्णिमा को विशेष सतर्कता बरती जाएगी. इन तिथियों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की तैनाती की गई है. मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा. सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी हर दो घंटे पर रिपोर्ट देंगे. अनुपस्थित कर्मियों पर उसी दिन कार्रवाई होगी. श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कंट्रोल प्वाइंट बनाए गए है. मंदिर परिसर में लोहे की बैरिकेडिंग कराई जा रही है. गर्भगृह और मंदिर द्वारों पर पुलिस बल तैनात रहेगा. मंदिर परिसर में गश्ती दल तैनात रहेगा. नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में अधिकारी- कर्मी तैनात रहेंगे. श्रावण मेला के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड पर भीड़ बढ़ेगी. वहां भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. रेलवे क्रॉसिंग और समपार फाटक पर निगरानी रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. डीजे संचालकों के साथ बैठक होगी. जरूरत पड़ने पर डीजे जब्त किए जाएंगे. श्रद्धालुओं के लिए एम्बुलेंस, चिकित्सक दल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्था की जाएगी. मंदिर परिसर में अग्निशमन वाहन तैनात रहेगा. शिवगंगा पोखर के पास एसडीआरएफ की टीम और गोताखोर तैनात रहेंगे. मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. गर्भगृह, शिवगंगा, मुख्य द्वार, पार्किंग रोड, नाग गेट सहित 16 स्थानों पर कैमरे लगेंगे. श्रावण मास में कांवरियों के मार्ग में दुकानदारों द्वारा अधिक मूल्य वसूलने, रंगदारी मांगने और नशा देकर लूटपाट की घटनाएं होती रही हैं. इस पर निगरानी रखी जाएगी. गांजा और भांग की बिक्री पर रोक के लिए कार्रवाई होगी. रेलवे प्लेटफॉर्म पर भीड़ को देखते हुए विशेष सतर्कता बरती जाएगी. श्रावण मेला के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए नौ जुलाई को सिंहेश्वर मंदिर परिसर में चार बजे अपराह्न ब्रीफिंग बैठक होगी. सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी इसमें भाग लेंगे. मंदिर परिसर के तालाब में स्नान के दौरान सुरक्षा के लिए पांच जीवन रक्षक बेल्ट लगाए जाएंगे. श्रद्धालुओं के लिए यातायात व्यवस्था में नारियल विकास बोर्ड से दुर्गा चौक तक हर रविवार शाम सात बजे से सोमवार रात सात बजे तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पार्किंग नारियल विकास बोर्ड के पास होगा. मुख्य सड़क पर दुकानें नहीं लगेंगी. सिंहेश्वर- मधेपुरा रोड पर चार स्थानों पर ट्रॉली लगाई जाएगी. गश्ती दल मंदिर परिसर, मुख्य बाजार, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन तक गश्त करेगा. हर दो घंटे पर नियंत्रण कक्ष को रिपोर्ट देगा. गश्ती दल के लिए वाहन और ईंधन की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे.