SAHRSA/बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसा में बहनोई शाला की मौत। - Bihar City News

Thursday, June 19, 2025

SAHRSA/बनगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसा में बहनोई शाला की मौत।

     ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

मृतकों की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तरकटैया निवासी अब्दुल खान (60) और मोहम्मद एतशाम उर्फ इंतकाम (35) के रूप में हुई है। दोनों का साला-बहनोई का रिश्ता था। अब्दुल खान दिल्ली की एक लेदर कंपनी में ठेकेदार था और 5 दिन पहले ही गांव लौटा था। उसके चार बेटे और एक बेटी हैं। मोहम्मद एतशाम बिहरा बाजार में फल की दुकान चलाता था।

ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार

मृतक के बरियाही निवासी मोहम्मद चांद ने बताया कि, 'मेरे मामा अब्दुल और उनके साले एतशाम अपने गांव से बाइक पर सवार होकर बरियाही मेरे घर आ रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही ट्रैक्टर की ठोकर से उन दोनों की मौत हो गई।' ट्रैक्टर चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। डायल 112 की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया।

112 टीम के पुलिस अधिकारी ब्रह्मदेव सिंह ने बताया कि, 'स्थानीय लोगो से सुचना मिली कि अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया है। जहां पहुंचने पर दोनों की मौत हो चुकी थी। बनगांव थाना प्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।'