संवाद सूत्र/सनातन कुमारमधेपुरा भागलपुर मुख्य मार्ग एनएच 106 अरहुलिया चौक (विश्वकर्मा चौक) पर बजाज पल्सर बाइक सवार युवक युवक भैंस से टकरा दुर्घटना का हुआ शिकार, मौके पर मौतवही युवक मधेपुरा जिला अन्तर्गत अरार घाट वार्ड संख्या 09 का बताया जा रहा है ।वही मौके पर पहुंचे पस्तपार पुलिस और भर्राही पुलिस अग्रिम करवाई करने में जुट गई है।