बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने गुरुवार को मधेपुरा सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता की.वही उन्होंने कहा कि उदाकिशुनगंज आरडब्ल्यूडी में कुल 18 ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों को एमआर हेड के अंतर्गत ठीक करने की योजना विभाग द्वारा पारित हुई है. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. कुल 32 करोड़ से अधिक की यह योजना है. दूसरी बात हमारे इलाके में कोसी नदी बहती है.कोसी नदी पर एक उच्च स्तरीय पुल विजय घाट पर बना है. दूसरा फुलौत के निकट कोसी घाट पर वीरपुर-बीहपुर एनएच-106 पर पुल बन रहा है। वहीं तीसरा पुल मधेपुरा जिले के कपसिया घाट पर पुल बन रहा है. जिसमें 25.13 करोड़ की लागत से पैंटून ब्रिज की स्वीकृति मिली है। इसका काम शुरू हो गया है.वही बाढ़ इलाके के लोगों को घुम-घुम कर एनएच-31 पर जाना पड़ता है, यह पुल बन जाने के बाद लोग सीधे जा पाएंगे. फुलौत में लगभग 6 करोड़ की लागत से विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति मिली है.वह भी टेंडर की अंतिम स्थिति में है.इसके बन जाने से फुलौत सहित आसपास के पंचायत को लोगों को अच्छी तरह से बिजली की अपूर्ति हो जाएगी. फुलौत ओपी अब थाना बन गया है. इसके लिए नया भवन बनाने के लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है.इससे पूर्व फ़ुलौत ओपी को थाना में तब्दील किया गया है.धीरे धीरे सभी जगह विकास हो रहा है हम अपने अपने स्तर से कोसीवासियों को किसी भी तरह की परेशानी में नहीं देख सकते है.
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार