Saharsa:– एसपी ने थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। - Bihar City News

Breaking News

Monday, July 14, 2025

Saharsa:– एसपी ने थाना प्रभारी को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

कई घटनाओं का उदभेदन करने में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर आज सहरसा एसपी हिमांशु कुमार ने पतरघट  थाना अध्यक्ष रौशन कुमार , पस्तपार थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार, सोनवर्षा थाना अध्यक्ष अभिनाश कुमार, बसनही थाना अध्यक्ष कुलवंत कुमार, बनमा इटाहरी थाना अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र को  सम्मान दिया गया है.सम्मान पाने के बाद थाना प्रभारी ने कहा कि एसपी से सम्मान मिलने पर काफी गर्व महसूस हो रहा है.