MADHEPURA/मधेपुरा की दो शातिर महिला चोर को रेल पुलिस ने धर दबोचा साथ में ज्वेलर्स भी धराया। - Bihar City News

Breaking News

Wednesday, April 16, 2025

MADHEPURA/मधेपुरा की दो शातिर महिला चोर को रेल पुलिस ने धर दबोचा साथ में ज्वेलर्स भी धराया।

    ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार 

          राज्यरानी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान महिला यात्री के पर्स से तीन लाख के जेवरात और एक लाख रुपए गायब करने वाली मधेपुरा की दो शातिर महिला चोर को रेल पुलिस ने धर दबोचा है। उसकी निशानदेही पर चोरी का जेवरात खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रेल थानाध्यक्ष रविभूषण ने बताया कि 12 मार्च को सुपौल स्टेशन पर राज्यरानी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान पर्स से तीन लाख रुपए का जेवरात और एक लाख रुपए निकाल लेने का आवेदन यात्री आशा देवी ने दिया था। दिए आवेदन में उन्होंने कहा था कि पति के साथ ट्रेन की बोगी में चढ़ रहे थे तभी पर्स से पैसे और जेवरात निकाल लिया गया। उसके बाद इस मामले में अनुसंधान के दौरान सहरसा शहर के पटेल मैदान में पन्नी टांगकर रहने वाली मधेपुरा के भिरखी चौक निवासी दो महिलाएं राधा देवी और लिछमा देवी को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कुछ चांदी, कुछ आभूषण, दो बिना सिम का मोबाइल और साढ़े 24 हजार रुपए बरामद हुए। पूछताछ में उन्होंने महिला यात्री के पर्स से जेवरात और पैसे निकालने की बात कबूल की है। महिलाओं ने बताया कि चोरी के बाद वह जेवरात शहर के महावीर चौक स्थित अनुराधा ज्वेलर्स में बेची थी। जिसके बाद ज्वेलर्स देवेन्द्र ठाकुर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने जेवरात लिया था और उसे गला दिया है। इ ससंबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि ज्वेलर्स और दोनों महिलाओं को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। महिला के दो बच्चे को जूमीनाइल कोर्ट में उपस्थापित किया जाएगा। मामले में आगे की कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे अन्य चोरों की शिनाख्त की