ग्वालपाड़ा . अरार थाना क्षेत्र के परसाहा वार्ड नंबर 10 निवासी सुबोध मुखिया ने नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप लगाते हुए गांव के ही सात लोगों पर अरार थाना में मामला दर्ज कराया है. सुबोध मुखिया ने आरोप लगाया है कि बीते 28 मार्च को शाम में लड़की शौच के लिए गयी, जो वापस नहीं लौटी. खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही नीरज कुमार को ले जाते हुए देखा है. जब नीरज कुमार के घर पूछने गया तो सूरज मुखिया, गोगल मुखिया, लीला देवी, आनंद मुखिया ने गाली- गलौज करते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए. इसको लेकर सुबोध ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. अरार थानाध्यक्ष विकाश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार