महिला थाना में शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने, जान मारने, निजी फोटो एवं वीडियो वायरल कर देने की धमकी मामले में पीड़ित लड़की के आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज किया गया है। एक लड़की ने महिला थाना में दिए आवेदन में बताया की वर्ष 2021 में सहरसा में मोबाइल दुकान पर मेरी मुलाकात एक युवक से हुई। परस्पर कई मुलाकातों के बाद मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई। इस दौरान उसने शादी का आश्वासन देकर कई बार जबरन शारीरिक संबंध भी बनाया। कई बार मेरे विरोध के बावजूद मेरी निजी तस्वीरे विडियो भी लिया करता था। जब भी मैं उससे शादी को कहती थी तो वो कुछ न कुछ बहाना बनाकर टाल देता था। लगभग चार वर्ष बीत जाने के बाद मैंने जब बीते 24-25 फरवरी को युवक के आवास में सबंध बनाने के बाद उससे शादी की बात की तो वह मुझे धमकाते हुए कहा की तुमसे कोई शादी नहीं करेंगे। ज्यादा बोलोगी तो तुम्हारा आपतिजनक फोटो और विडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद वह मुझे जान मारने की भी धमकी देने लगा। तब में किसी तरह वहां से निकलकर घर आई और पूरी घटना परिजनों को बताई। इस सब के बावजूद मैंने दुबारा 29 मार्च को उसके कार्यस्थल पर जाकर उससे समझाने बुझाने का अथक प्रयास किया। लेकिन वह पहचानने से भी इंकार करने लगा। उसी रात 29 मार्च को रात्रि में मेरे मोबाइल पर फोन आया जिसमें धमकाते हुए मेरे भाई को कहा गया कि अपनी बहन को समझा लो वर्ना अंजाम बुरा होगा। तअगले दिन 30 मार्च को मेरे परिजनों द्वारा मामले की जानकारी उसके मां-बाप को दी गई तो उल्टे धमकाते हुए गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। मेरे परिजनों को बुलाकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और कहा कि जो करना है कर लो। लड़की ने बताया कि पुनः मेरे व्हाट्सएप्प पर एक मैसेज आया जिसमें मेरा गंदा वीडियो एक अश्लील वेबसाइट पर अपलोड होने और मेरा फोन नबंर होने की बात कही गई । लड़की के आवेदन पर महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। महिला थानाध्यक्ष दोली रानी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट/सनातन कुमार