सहरसा में शनिवार की देर रात करीब 10 बजे एक अधेड़ व्यक्ति का सिर कटा लाश फॉरसाह के पास सड़क किनारे मिला। घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान में जुट गई। शव मिलने के आधे घंटे बाद शव की पहचान पतरघट थाना क्षेत्र के गोलमा वार्ड नंबर 12 निवासी निर्मल साह (40) के रूप में हुई। बताया गया कि मृतक भुजा-चाउमीन बेचते थे।
मृतक के बेटे रवि कुमार ने बताया कि उसके पिता पिछले 20 वर्षों से भुजा, चाउमीन और गोलगप्पे बेचने का काम करते थे। शनिवार को दोपहर 2-3 बजे के बीच वह फॉरसाह के पास अपनी दुकान लगाने गए थे। रात 10 बजे तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने उनकी तलाश शुरू की। फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो हम घर से निकले।
जिसके बाद दुकान पर पहुंचे तो देखा की सड़क किनारे उनका ठेला पलटा हुआ था। जिसके बाद उन्हें सूचना मिला की उसके पिता की हत्या हो गई है। फिर जब हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि अपराधियों ने उनका सिर काट लिया और ठेला पलट दिया था। शरीर पर पहने कपड़ों और मोबाइल से हमने उनकी पहचान की।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
2KM दुर मिला शव
स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्मल साह सड़क किनारे ठेला लगाकर भुजा, चाउमीन और गोलगप्पे बेचने का काम करता था। इसी से उसका परिवार चलता था, मृतक के दो बेटे है। लोगों ने बताया कि उसके दुकान से दो किलोमीटर की दूरी पर ले जाकर उसकी हत्या की गई है। वहीं उन्होंने पुलिस से बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिले के चार अलग-अलग थानों की पुलिस मृतक का सिर खोजने में जुटी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।